Recent देश

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे का वीडियो, एक-दूसरे से टकराने लगी गाड़ियां, लोगों को भागने तक का नहीं मिला मौका

 नोएडाः दिल्ली-एनसीआर बुधवार की सुबह घने कोहरे की चादर से ढक गया. आलम यह था कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही थीं. वहीं कुछ लोग सावधानी बरतते हुए सड़क किनारे गाड़ी रोककर खड़े हो गए थे. वहीं ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते दर्जन पर गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए.


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कई लोगों को चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंह ने बताया कि आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे के दयानतपुर गांव के पास एक ट्रक आगे चल रहे एक डंपर से टकरा गया. फिर उसके पीछे एक के बाद एक कर करीब दर्जन भर गाड़ियां टकराती चली गईं.

उन्होंने बताया ‘घायलों की संख्या अभी पता नहीं है. लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.’ उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे हुई इस घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. अपर उपायुक्त ने बताया कि सात गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि कई वाहनों को मामूली क्षति पहुंची है. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है और सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है.

Visuals from Yamuna Expressway pic.twitter.com/YGjMYMJpZd

— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) December 27, 2023

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद जेवर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने वाले लोगों को धीमी गति से वाहन चलाने तथा अपनी गाड़ियों के फॉग लाइट और डीपर लाइट जलाने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि एनसीआर में घने कोहरे के चलते सावधानी से वाहन चलाएं, और अगर संभव हो तो कोहरे में बाहर निकलने से बचें. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में एक्सप्रेसवे पर कई निजी और वाणिज्यिक वाहन क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि एक्सप्रेसवे की एक लेन पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है और अवरोधक लगे हैं.

This article has been taken from:https://hindi.news18.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *